हर दम हर दम नाम रटे राधे श्याम से मिला दे,
तरसे तरसे नैना बरसे कान्हा दर्श दिखा दे रे,
हर दम हर दम........
सारी गोपियाँ ब्रिज की नारियां तड़पे तेरे बिन सँवारे,
तेरी गइयाँ तेरी मियां व्याकुल तेरे लिए सँवारे,
कनक में आना है दर्श दिखाना है कान्हा तुम मिलो गे कहा,
प्रीत लगा के अपना बना के कान्हा गये तुम कहा,
हर दम हर दम........
मोर की बोलियां कदम की डालियाँ तुम को पुकारे सँवारे,
गोकुल गलियां फूल गगरियाँ फीके नजारे सँवारे,
सारा ज़माना है तेरा दीवाना है हर कोई तुझपे फ़िदा,
हर दम हर दम........