तुमसे प्यारा दुनिया में न लगता कोई और कन्हियाँ,

तुमसे प्यारा दुनिया में न लगता कोई और कन्हियाँ,
आज दिल की बात जान ले,

महिमा तुम्हारी निराली,
भगतो की करता रूखाळी,
तेरे दर से जाए न कोई खाली,
तू ही तू रहे इन अँखियाँ में,
रहे न कोई और कन्हियाँ,
आज दिल की बात जान ले,

वर्णन करू क्या तुम्हारा इतना है तू प्यारा प्यारा,
मस्तियो ने मुझपे गेरा डाला,
सांवली सूरत मोहनी मूरत,
कर गई मुझे में और कन्हैया,
आज दिल की बात जान ले,

यमुना के तट पर बिहारी,
संग में लिए राधे प्यारी,
भजा रहा है मुरली कितनी प्यारी,
संजू वरसे प्रेम प्रेम का और न कोई छोर कन्हियाँ,
आज दिल की बात जान ले,
श्रेणी
download bhajan lyrics (793 downloads)