तेरा भी है सहारा मेरा भी है सहारा

तेरा भी है सहारा मेरा भी है सहारा,
हम सब का है सहारा ये श्याम खाटू वाला,

ठुकराये जो जहां के तकदीर के है मारे,
आजाओ शरधा लेके श्याम जी के द्वारे,
ये देव है निराला ये श्याम खाटू वाला,
तेरा भी है सहारा मेरा भी है सहारा,
हम सब का है सहारा ये श्याम खाटू वाला,

अनगिनत है नाम इस के मन में कोई वसा को,
है भाव का ये भूख किसी नाम से भुला लो,
गिरधर कहो गोपाला ये श्याम खाटू वाला,
तेरा भी है सहारा मेरा भी है सहारा,
हम सब का है सहारा ये श्याम खाटू वाला,

बलजीत जब से इनके दर के किये है फेरे,
लगता है जैसे बाबा हर पल है साथ मेरे,
जीवन का है उजाला ये श्याम खाटू  वाला,
तेरा भी है सहारा मेरा भी है सहारा,
हम सब का है सहारा ये श्याम खाटू वाला,
श्रेणी
download bhajan lyrics (686 downloads)