महावीर जी का दर है सुहाना

महावीरजी का दर है सुहाना
ओ भक्तो बार बार चले आना

के करने से जिनवर भक्ति
मिलती है अद्धभुत शक्ति

जो भी महावीरा के दर पे आ जाता है
बिन मांगे ही सब कुछ पा जाता है

निशदिन प्रतिपल प्रभु को जो ध्याता है
सोया भाग उसका जग जाता है

प्रभु का हो जाये वो दीवाना दीवाना दीवाना

ओ महावीरजी का दर है सुहाना
ओ भक्तो बार बार चले आना

के करने से जिनवर भक्ति
मिलती है अद्धभुत शक्ति

सौम्य छवि प्रभुजी की, अद्धभुत निराली
प्रभु निर्वाण को पाए, शुभ दिन दीवाली

चाँदनपुर महावीरजी जो आता है
टीले वाले बाबा का दरश जो पाता है

उसका हो जाये उद्धारा उद्धारा उद्धारा

महावीरजी का दर है सुहाना
ओ भक्तो बार बार चले आना

के करने से जिनवर भक्ति
मिलती है अद्धभुत शक्ति

श्रेणी
download bhajan lyrics (1429 downloads)