श्री मति माँ तेरा लाला कितना भोला भाला है

श्रीमति माँ तेरा लाला कितना भोला भाला है ।
यह हो महा व्रत पाले है, तुमने इसको पाला है ॥
हे माता, तेरी महिमा, माँ में स्वर्ग समाया है ॥
श्रीमति माँ तेरा लाला कितना भोला भाला है ।

माँ श्रीमती है बड़भागी, आज यह किस्मत जागी ॥
मुनियो के नाथ जन्मे हैं, मनुवा हुआ बैरागी ।
शरत पूर्णिमा का चंदा, व्रातलगा में आया है॥,
हे माता, तेरी महिमा, माँ में स्वर्ग समाया है ।
श्रीमति माँ तेरा लाला कितना भोला भाला है ।

श्री मति माँ के अंगना मैं ठुमक रहा चलत है लाला॥
पिता   मालपा सबसे कहे देखो ये बाल निराला।
पूर्व जनम क पुनैये है जे तब ऐसा सुख पाया है॥
हे माता, तेरी महिमा, माँ में स्वर्ग समाया है ।
श्रीमति माँ तेरा लाला कितना भोला भाला है ।



श्रेणी
download bhajan lyrics (1202 downloads)