बाबा मेरा काम करन का के लोगे

बाबा मेरा काम करन का के लोगे,
सिर पे हाथ धरण का बाबा क्या लोगे,
इक छोटी सी नाव पड़ी मजधार मेरी,
उसमे बाबा पार करन का क्या लोगे,
बाबा मेरा काम करन का के लोगे,

जो भी मुख से मांगे गा तेरे केहन पुजाउ गा,
माडे कामा के बाबा उह्ऱॅ न जाउगा,
बाबा पल्ले पार करन का क्या लोगे,
बाबा मेरा काम करन का के लोगे,

मने सुना से ओ बाबा तू करनी वाला से,
तेरे भक्त के खाली झोली भरने वाला से,
बाबा इतना काम करन का क्या लोगे,
बाबा सिर पे हाथ धरण का बाबा क्या लोगे,

सुन दीपक निरवाना रहे हिमत मत गबराइये तू,
बैठ भवन में मेरे बाबा का कीर्तन गाइये तू,
बाबा जग में नाम करन का क्या लोगे,
बाबा सिर पे हाथ धरण का बाबा क्या लोगे,
श्रेणी
download bhajan lyrics (850 downloads)