तेरी बूटी में है दम भोले बम

तेरी ब्यूटी में है दम,
बम बम बम ,

तेरी बूटी में है दम भोले बम बम बम
बम भोले बम भोले बम भोले बम

तेरे भक्तों ने भोले लगाया है दम
और बोल रहे हैं बम बम बम

बम भोले बम भोले बम भोले बम
तेरी बूटी में है दम भोले बम बम बम

है नीलकंठ त्रिपुरारी भोले शंकर भंडारी,
कोई कहे बागेश्वर कोई कहे संघारी ,
तेरे संग में सती गोरा पार्वती,
हम तेरे  पुजारी आये,
हमें दिया तूने दम आए तेरे शरण,
तेरा नाम सदा गुण गाए,
बम भोले बम भोले बम भोले बम

सावन में कावड लाये भोले शंकर को मनाये,
भोला भोली सभी मिल कर बम बम भोले ही गाये,
याहा आते बम बम याहा जाते बम बम
सब तेरा ही नाम गुण गाये ,
लाये श्रधा सुमन तेरे चरणों में
भारती भगत ही लिखता जाए,
बम भोले बम भोले बम भोले बम
श्रेणी
download bhajan lyrics (827 downloads)