जो भी इसका हो जाता है

ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय
जो भी इसका हो जाता है,
इसमें ही जो खो जाता है,
इस जीवन की नैया को शिव ही पार लगाए,
ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय……….

निष् दिन इसके गन जो गाये,
चरणों में जो शीश झुकाये,
उसकी रक्षा खुद करता है,
जो शिव को अपनाये,
ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय……….

इस जीवन की नैया को शिव ही पार लगाए,
ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय……..

इस जीवन का अंत भी शिव है,
इस जीवन का प्रारम्भ शिव है,
शिव समाये इस कण कण में,
जीवन के हर रंग में शिव है,
ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय……….

इस जीवन की नैया को शिव ही पार लगाए,
ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय……..

तेरी दया से तेरी जाता पे माँ गंगा ने स्थान लिया,
युग युग के प्यासे जीवन का तूने ही उद्धार किया,
ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय…….

इस जीवन की नैया को शिव ही पार लगाए,
ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय………..
श्रेणी
download bhajan lyrics (354 downloads)