रोज सुबह शिव मंदिर जा कर शिव की पूजा किया करो

अर्पित करके दूध सुमन श्रद्धा से फिर करके नमन आशीर्वाद लिया करो,
रोज सुबह शिव मंदिर जा कर शिव की पूजा किया करो,

शिव की पूजा किया करो वो मन वंचित फल देंगे,
जीवन सुख माई हो जायेगा हर विपदा हर लेंगे,
आरती कर ले जब आओ परशाद वहा से ले आओ सब लोगो को दिया करो,
रोज सुबह शिव मंदिर जा कर शिव की पूजा किया करो,

महाकाल की पूजा ही है महाकाल की भगति,
काल का भेह न मन में होगा मिले गी ऐसी शक्ति,
हो जाओ गे पाप रहित चरणामित को प्रेम सहित रोज रोज तुम पिया करो ,
रोज सुबह शिव मंदिर जा कर शिव की पूजा किया करो,

श्रेणी
download bhajan lyrics (1047 downloads)