तू ही तू तू ही तू बम बम भोले तू ही तू

तू ही तू तू ही तू बम बम भोले तू ही तू,
धरती और आकाश में भोले तीनो लोक में तू ही तू,
तू ही तू तू ही तू बम बम भोले तू ही तू,

तन में भस्म रमाये भोला जटा में गंगा बहती है,
कान में कुण्डल हाथ में डमरू संग गोरा माँ रहती है,
देवी देवते नाम तेरे की महिमा गाते तू ही तू,
तू ही तू तू ही तू बम बम भोले तू ही तू,

रावण को लंका दे ढाली आप वसे वीराने में,
तीन लोक बस तीनो वसाये आप वसे स्मशाने में,
नील कंठ नेत्र है तेरा अमरनाथ बर्फानी तू,
तू ही तू तू ही तू बम बम भोले तू ही तू,

नाम तेरे की महिमा भोले ऋषि मुनि सब गाते है,
चहल दीवाना लिख कर भोले तेरे भजन सुनाते है,
जोश पे किरपा हो जाये तेरी रोम रोम में भोले तू,
तू ही तू तू ही तू बम बम भोले तू ही तू,
श्रेणी
download bhajan lyrics (817 downloads)