सैया काले काले मैं तो हूर की परी

सैया काले काले मैं तो हूर की परी,

जैसा टिका मजधार वैसी बिंदियाँ ना मिली,
जैसी मैं छबीली नार वैसे सैयां ना मिले,
सैया काले काले मैं तो हूर की परी

जैसा कॉलर मझधार वैसा पेंडल न मिला,
जैसी मैं छबीली नार वैसे सैयां न मिले,
सैया काले काले मैं तो हूर की परी

जैसी तगड़ी मझधार वैसा गुछा न मिला,
जैसी मैं छबीली नार वैसे सैयां न मिले,
सैया काले काले मैं तो हूर की परी

जैसी अंगूठी मजधार वैसा कंगना न मिला,
जैसी मैं छबीली नार वैसे सैयां न मिले,
सैया काले काले मैं तो हूर की परी

श्रेणी
download bhajan lyrics (1207 downloads)