आजा रे खाटू वाले दिल के मकान में

आजा रे खाटू वाले दिल के मकान में,
तेरी मोरछड़ी झूमे सारे जहान में,

आ जेक अब तो आँखों में असनु भी आगये,
तेरी देखि जोत नूरानी सारे जहाँ में,
तेरी मोरछड़ी झूमे सारे जहान में,

सब भक्तो ने है मिल कर तेरी जोत जगाई है,
दुष्टो का किय सफाया सारे जहान से ,
तेरी मोरछड़ी झूमे सारे जहान में,

थारी भक्ति में है शक्ति तू तो खाटू वाला है,
लागे न मन अब मेरा झूठे संसार में,
तेरी मोरछड़ी झूमे सारे जहान में,

श्रेणी
download bhajan lyrics (968 downloads)