जय श्री राधे राधे बोलो राधे राधे

बोलो जब राधे राधे डोलो जब राधे राधे,
आओ तो राधे राधे जाओ तो राधे राधे,
जय श्री राधे राधे बोलो राधे राधे,

जय श्री राधे राधे बोल तेरा क्या लगेगा मोल,
बोल राधे राधे
जय श्री राधे राधे बोलो राधे राधे,

राधे के नाम पे खुश हो बिहारी,
आगे पीछे आगे पीछे डोले बिहारी
जय श्री राधे राधे बोलो राधे राधे,

राधे के नाम पे वृन्दावन वास मिले,
राधे के नाम पे जीने की आस मिले,
राधे नाम के सहारे जिंदगानी को टटोल,
बोल राधे राधे

रस की रसीली राधे रस की रंगीली राधे,
छव की छबीली राधे हट की हठीली राधे,
सारी दुनिया के भगतो से मिलके होजा गोल,
बोल राधे राधे

लेलो ले सहारा जी राधे यु के नाम का,
राधे बिना जीवन है किस काम का,
बन जा पागल उसका तेरा सारे जगत में भाजे ढोल,
बोल राधे राधे
श्रेणी
download bhajan lyrics (734 downloads)