देव महादेव निराले है बड़े भोले भाले

देव महादेव निराले है बड़े भोले भाले,
पल में वर देने वाले,

शिव की दया का बाजे जगत में डंका,
दान में देदी देखो सोने की लंका,
शिव महिमा पै कभी करना न शंका,
देवो ने पाया ये फल शिव सुमिरन का,
अमृत बांटा पिये विष के प्याले,
देव महादेव निराले है बड़े भोले भाले,
पल में वर देने वाले,

बाबा बर्फानी ओगडदानी तू ही जाने भोले तेरी राम कहानी,
महिमा न तेरी किसी ने भी जानी,
तूजसे बड़ा कोई योगी न ग्यानी,
कॉल गले में भोले काल नाग डाले,
देव महादेव निराले है बड़े भोले भाले,
पल में वर देने वाले,

शिव के शिव न को पार लगाए,
मोक्ष का रास्ता शिव ही दिखाए,
रोग ये तीनो शिव में समाये,
जपता जा ॐ नमः शिवाये,
शिव का लिखना कोई भी टाले
देव महादेव निराले है बड़े भोले भाले,
पल में वर देने वाले,
श्रेणी
download bhajan lyrics (882 downloads)