मेरे लिए तो सबसे पहले मेरे भोले नाथ

कोई मन्नत मांगे कोई माला फेरे,
शीश नए फिर कोई डेरे डेरे,
मेरे सर पे आसमान सा बाबा तेरा हाथ,
मेरे लिए तो सबसे पहले मेरे भोले नाथ…….

मेरे भोले नाथ…….
मेरे भोले नाथ…….
मेरे भोले नाथ…….
मेरे भोले नाथ…….
मेरे भोले नाथ…….

दिया सब वक्त से पहले,
सदा किस्मत से कुछ ज्यादा,
मिली है छाया तेरी तेरा उपकार है बाबा……

तेरे सर पे झुकते हैं,
बस किस्मत वाले गणित,
मेरे लिए तो सबसे पहले,
मेरे भोले नाथ…….

मेरे सर पे आसमान सा,
बाबा तेरा हाथ,
मेरे लिए तो सबसे पहले,
मेरे भोले नाथ…….

मेरे भोले नाथ…….
मेरे भोले नाथ…….
मेरे भोले नाथ…….
मेरे भोले नाथ…….

मैं तेरा ध्यान करूं तो,
सफला दौड़ के खुद आए,
मैं तेरा नाम पढ़ूं तो,
मुश्किल हल हो जाए,
तेरे आगे नटमाष्टक हुए हैं,
मेरे भोले नाथ…….

श्रेणी
download bhajan lyrics (629 downloads)