सदा झोलियां भरते दे वरदान जी

सदा झोलियां भरते दे वरदान जी,
श्री इच्छापूर्ण पीपल वाले हनुमान जी,


अन्य देते और धन देते भक्तों के के संकट हर लेते,
सुख देते और दुख लेते निर्बल में शक्ति  भर देते.
कर  देते खुशहाल लगाके ध्यान जी,
श्री इच्छापूर्ण पीपल वाले हनुमान जी,

पूर्णिमा को लगे भंडारा सवामणी भी लाते हैं,
शनि मंगल को आकर संगत  चोला  इन्हें चढ़ाते हैं,
गाते हैं सब हनुमत का गुणगान जी ,
श्री इच्छापूर्ण पीपल वाले हनुमान जी,

सौ  मर्जो की एक दवा पीपल वाले हनुमान है,
इनकी दया से हो जाते हैं सिद्ध सभी के काम है,
ओम सेन यह पीठ बड़ी बलवान जी,
अजीत अरोड़ा भी गाए गुणगान जी,
श्री इच्छापूर्ण पीपल वाले हनुमान  जी,

गायक अजीत अरोड़ा #

डायरेक्टर रिंकू शर्मा  7508031462

download bhajan lyrics (913 downloads)