मेरे श्याम वसे हो मन में मेरे

तेरे नाम की माला हर पल सांसे मेरी जप्ती है,
धडकन की आहात में तेरी बंसी की धुन सजती है,
मेरा रोम रोम यही गाये रे बस नाम तो तेरा दोहराए रे,
मेरे श्याम वसे हो मन में मेरे श्याम वसे हो जीवन में,

श्याम तेरा रूप ये कान्हा नैनो में दिन रेन है,
जीवन तेरे नाम है तू ही व्याकुल मन का चैन है,
तुझसे जन्मो का नाता है,
हर धुप से तू ही वचाता है,
मेरे श्याम वसे हो मन में मेरे श्याम वसे हो जीवन में,

सब से प्यारी सब से न्यारी कान्हा तेरी सूरत है,
मोह ले मन को पल भर में एसी तेरी मूरत है,
तूने ही भाग्य सवारा है,
हर पथ मेरा उजियारा है,
मेरे श्याम वसे हो मन में मेरे श्याम वसे हो जीवन में,
श्रेणी
download bhajan lyrics (768 downloads)