राधा भी दीवानी तेरी मीरा भी दीवानी

राधा भी दीवानी तेरी मीरा भी दीवानी,
कान्हा तेरे प्यार में रंग ली है जिंदगानी ,
राधा भी दीवानी तेरी मीरा भी दीवानी,

मुरली मनोहर जब रास रचाये,
बंसी की धुन पे सारे जग को नचाये,
मस्ती में झुमु मैं भी हो के दीवानी ,
राधा भी दीवानी तेरी मीरा भी दीवानी,

जब जब बाजे कान्हा तेरी ये मुरलियाँ,
सखियों के मन को तू चुराए रे सांवरियां,
ठुमक ठुमक नाचे तेरी राधा रानी ,
राधा भी दीवानी तेरी मीरा भी दीवानी,

मीरा का भी श्याम है तू राधा का भी श्याम है,
प्रेम का सागर मोहन तेरा शुभ नाम है,
कमल मंगी की भी है तेरी दीवानी,
राधा भी दीवानी तेरी मीरा भी दीवानी,
श्रेणी
download bhajan lyrics (820 downloads)