गुण गा ले गुण गा ले

गुण गा ले गुण गा ले तू श्याम नाम गुण गा ले,
यही नाम तेरी मन मूरत लाख चौरासी टाले,

प्रभु किरपा से तूने प्यारे इस नर तन को पाया,
धनयोवन सुख दवारा पा कर क्यों इतना इतराया,
आणि जनि चीज है सारी क्यों न होश संभाले,
गुण गा ले गुण गा ले तू श्याम नाम गुण गा ले,

जग के साथी नहीं संगाती साथ न कोई जाये,
यही मिले है तुम को सारे यही सभी रह जाये,
कोई नहीं है जग में तेरे साथ निभाने वाले,
गुण गा ले गुण गा ले तू श्याम नाम गुण गा ले,

एक आस विस्वाश तू करले प्रभु से करले यारी,
साथ निभाए हर पल तेरा चकर सुदर्शन भारी,
सांवर श्याम भजन से प्यारे जीवन मुकति पा ले,
गुण गा ले गुण गा ले तू श्याम नाम गुण गा ले,
श्रेणी
download bhajan lyrics (952 downloads)