मुस्कुराने की वजह

मुस्कुराने की वजह तुम हो,
भजन गाने की वजह तुम हो,
मन लागे ना लागे ना लागे ना मैया बिना रे,

दुख आए तो साथ तुम देना,
हो गई हो हमसे गलती माफ कर देना,
मने लागे ना लागे ना लागे ना मैया बिना रे,

सर झुकाऊं तो हाथ तुम रखना,
हर समय पर मेरे दिल में तुम बसी रहना,
मन लागे ना लागे ना लागे ना मैया बिना रे,

download bhajan lyrics (1000 downloads)