लम्बी लम्बी लगी रे कतार

लम्बी लम्बी लगी रे कतार वैष्णो के मंदिर में,

त्रिकूट पर्वत मैया विराजे शेरसावरी मैया जी साजे,
खूब सजा है दरबार माया जी के मंदिर में,
लम्बी लम्बी लगी रे कतार वैष्णो के मंदिर में

आये भक्त चन चढ़के चढाई ध्वजा नारियल भेट चढाई,
गूंज रही जय जय कार मैया की के मंदिर में,
लम्बी लम्बी लगी रे कतार वैष्णो के मंदिर में

जो भी दिल से बना सवाली माँ के दर से गया न खाली,
सच्ची है सरकार मैया जी के मंदिर में,
लम्बी लम्बी लगी रे कतार वैष्णो के मंदिर में

आंबे परिवार रहा देख नजारा नवरातो का उत्सव प्यारा,
संजय बना सेवादार वैष्णो के मंदिर में,
लम्बी लम्बी लगी रे कतार वैष्णो के मंदिर में
download bhajan lyrics (899 downloads)