ओ राधा तेरे बिना तेरा श्याम है आधा

ओ राधा तेरे बिना तेरा श्याम है आधा,
रात दिन सुबहो शाम मैं तेरे साथ राहु यही है वादा,
ओ राधा तेरे बिना तेरा श्याम है आधा,

नैना मेरे भर आये मोहे न कुछ भी भाये,
रूठो न मुझसे राधे मन मेरा गबराये,
मेरी श्यामा ओ प्यारी राधे मुझसे दूर कभी न जाना,
ओ राधा तेरे बिना तेरा श्याम है आधा,

मैं जब मुरली भजाउ राधे राधे ही गाउ,
मैं राधे राधे गाउ प्रेम की धरा बहाउ,
तेरे बिना तेरे बगैर सारा जग है वीराना,
ओ राधा तेरे बिना तेरा श्याम है आधा,
श्रेणी
download bhajan lyrics (949 downloads)