मुझे मेरी मैया जी का प्यार चाहिये

मुझे मेरी मैया जी का प्यार चाहिये,
आस लगी है माँ के दर्शन की,
प्यासी प्यासी आँखों को दीदार चाहिए,
मुझे मेरी मैया जी का प्यार चाहिये,

तेरे दरबार भुलाले मैया चरणों से अपने लगा ले मैया,
दुनिया से मुझ कुछ लेना नहीं बस मुझे अपना बना ले मियां,
सोना नहीं चांदी नहीं हीरे मोती मुझे बस माँ का दरबार चाहिये,
मुझे मेरी मैया जी का प्यार चाहिये,

ज्योत तेरे नाम की जलाई है आँखों में माँ तू समाई है,
देखु जहां मैं तू ही तू तू जग की महामाई है,
चरणों में तेरे चारो धाम दीखते मुझे नहीं झूठा संसार चाहिये,
मुझे मेरी मैया जी का प्यार चाहिये,

देख ले दुनिया दीवाना ये मतलब की मस्तानी,
मतलब के रिश्ते नाते सच्ची है आंबे रानी,
दुनिया ने बहुत रुलाया है खुशियों की तुझसे बहार चाहिए,
मुझे मेरी मैया जी का प्यार चाहिये,

श्रेणी
download bhajan lyrics (829 downloads)