हां मेरी पहचान मेरा खाटू वाला श्याम है

हां मेरी पहचान मेरा खाटू वाला श्याम है,
खाटू वाला श्याम है मेरा नीले वाला श्याम है,
हां मेरी पहचान मेरा खाटू वाला श्याम है,

सँवारे तुम से मिला है जो दिया तूने दिया,
नाम जो मेरा हुआ है कहने वाला श्याम है,
हां मेरी पहचान मेरा खाटू वाला श्याम है,

श्याम की किरपा में नाचू सँवारे का जोर है,
मेरी खुशहाली का जरिया खाटू वाला श्याम है,
हां मेरी पहचान मेरा खाटू वाला श्याम है,

मैं शरण आया तुम्हारी फिर कभी हारा नहीं,
हारे का साथी सहारा खाटू वाला श्याम है,
हां मेरी पहचान मेरा खाटू वाला श्याम है,

तेरे हाथो का खिलौना जैसे चाहे खेल के,
टूटने देता नहीं जो खाटू वाला श्याम है,
हां मेरी पहचान मेरा खाटू वाला श्याम है,

कहता है तेरा दीवाना तू सचिन का आस है,
लाज को मेरी बचाना खाटू वाला श्याम है,
हां मेरी पहचान मेरा खाटू वाला श्याम है,
download bhajan lyrics (818 downloads)