गले से लगा लो ना साँवरिया

गले से लगा लो ना साँवरिया,
गले से लगा लो ना,
तुम्हारे सिवा कोई ना मेरा,
मुझे अपना बना लो ना,
तुम्हारे सिवा कोई ना मेरा,
मुझे अपना बना लो ना।।

अपना नही कोई सगले पराये,
अपना नही कोई सगले पराये,
जितना उठु मुझे उतना गिराये,
जितना उठु मुझे उतना गिराये,
आकर सँभालो ना साँवरिया,
आकर सँभालो ना,
तुम्हारे सिवा कोई ना मेरा,
मुझे अपना बना लो ना।।

तेरे बिना ना कोई हमारा,
तेरे बिना ना कोई हमारा,
हमने सुना तू है हारे का सहारा,
हमने सुना तू है हारे का सहारा,
मुझे भी जीता दो ना साँवरिया,
मुझे भी जीता दो ना,
तुम्हारे सिवा कोई ना मेरा,
मुझे अपना बना लो ना।।

‘गंगा गौरी’ तुझको पुकारे,
‘गंगा गौरी’ तुझको पुकारे,
आजा रे आजा पागल के प्यारे,
आजा रे आजा पागल के प्यारे,
प्रेम बढ़ा लो ना साँवरिया,
प्रेम बढ़ा लो ना,
तुम्हारे सिवा कोई ना मेरा,
मुझे अपना बना लो ना।।

गले से लगा लो ना साँवरिया,
गले से लगा लो ना,
तुम्हारे सिवा कोई ना मेरा,
मुझे अपना बना लो ना,
तुम्हारे सिवा कोई ना मेरा,
मुझे अपना बना लो ना......
download bhajan lyrics (530 downloads)