बल्ले बल्ले हो गई रे

वीर बली लंका में पहुंचा तोड़ दिया परकोटा
बड़े-बड़े युद्ध को मारा और घुमाया सोटा
ओ बल्ले बल्ले हो गई रे ओ बल्ले बल्ले हो गई रे

सीता मां को दी अंगूठी और सुना दिया हाल
फल खाने की आज्ञा मांगी फिर लाया जंजाल
ओ बल्ले बल्ले हो गई रे ओ बल्ले बल्ले हो गई रे

मार दिया अक्षय रावण का मेघनाथ फिर आया
ब्रह्म पाश में बांध लिया ब्रह्मा का मान बढ़ाया
ओ बल्ले बल्ले हो गई रे ओ बल्ले बल्ले हो गई रे

जला गया सोने की लंका होश ठिकाने आया
यह बंदर बलशाली रावण मन ही मन घबराया
ओ बल्ले बल्ले हो गई रे ओ बल्ले हो गयी रे
download bhajan lyrics (1026 downloads)