लाल लंगोटे वाला हाथ में सोटे वाला

लाल लंगोटे वाला हाथ में सोटे वाला,
बजरंगी बड़ा ही कमाल प्यारा प्यारा अंजनी का लाल,

सीता का पता लगया रावण को खुभ डराया
श्री राम के काम बनाये लंका जला के आया,
लक्ष्मण को मुरशा आई पर्वत उठा के लाया,
संजीवन संग में लेके देव भी सारे देखे चला है पवन की चाल,
प्यारा प्यारा अंजनी का लाल,

बजरंगी बलशाली है भगतो की करे सुनाई,
पल भर में दौड़ा आता जब भी कोई विपदा आई,
बैठा ये सालासर में भगतो की करे भलाई,
जो भी दरबार में आता खाली वो नहीं है जाता,
देव है बड़े ही महान,
प्यारा प्यारा अंजनी का लाल,

इनसे कोई देव न दूजा भगतो के संग संग रहते,
संकट भी डरता उनसे जो पूजा इनकी करते,
हाथ में सोटा लेके सब की ये रक्षा करते,
कहता सुनील दाया जिसने हनुमत को धया उनका रखते सदा मान,
प्यारा प्यारा अंजनी का लाल,

download bhajan lyrics (755 downloads)