मथुरा जाने की है तयारी जी

मथुरा जाने की है तयारी जी भैया लेके आया देखो गाडी जी,
जाना है मथुरा ये बात न भुलाना,
वृन्दावन की कुञ्ज गली में कान्हा ने बंसी भजाई है,

बादो का मौसम आया शाम है सुहानी,
कुञ्ज गलियन की है अजब कहानी,
माखन चुराके कान्हा सब को खिलायेगा,
वृन्दावन की कुञ्ज गली में कान्हा ने बंसी भजाई है,

तेरे दर्श को तरसे है नैना,
होगा मिलान कब खोये है चैना,
होगा मिलन मेरे श्याम बिहारी से,
वृन्दावन की कुञ्ज गली में कान्हा ने बंसी भजाई है,
श्रेणी
download bhajan lyrics (880 downloads)