ऐसे प्यारे हैं मेरे राधारमण

टेढी़ चितवन हैं, खड़े टेढ़े चरण
ऐसे प्यारे हैं मेरे राधारमण

  1. ये लुभा लेते अपनी मुस्कन से
    छीन लेते हैं हसके सबका ये मन
    ।।टेढ़ी चितवन ।।

    1. बचके रहना है उनकी नज़रों से
      कुछ तो जादू भरे हैं दोनों नयन
      ।।टेढ़ी चितवन ।।

    2. केश घुंघराले कमर लचकीली
      हम तो हारे प्रशान्त दिल का चमन
      ।।टेढ़ी चितवन ।।
श्रेणी