तू गोकुल का कान्हा है

तू गोकुल का कान्हा है मैं बरसाने की राधा हु,
बात में तेरी मैं ना आउ जानके तेरी राधा हु,
तू काहे पीछे आता है, मुरली बजा के सुनले कान्हा काहे मुझे सताता है,
मान मेरी राधा रानी तेरे बिना मैं आधा हु,
श्याम सवेरे बस तेरे ख्यालो में ही रहता हु, मैं दिल में तुम्हे बसाया हु,
मुरली बजा के राधा मेरी बस तुमको बुलाता हु॥

लाख तू कोशिश करले कान्हा बात में तेरी मैं ना आउ,
तू छलियाँ है सुनले कान्हा गोकुल तेरी ना आउ,
छोड़ दूंगा मैं तुझे सताना सुन ले मेरी राधा तू,
मैं तुमसे करता वादा हु,
मुरली बजा के राधा मेरी बस तुमको बुलाता हु॥

सूरत से तू भोला भाला मन से है बड़ा काला तू,
नैनो से मेरे मन को छेड़े चाल चले मतवाला तू,
तेरे बिना मैं मर जाऊगा माफ़ी देदो राधा तू,
मैं तुमसे करता वादा हु,
मुरली बजा के राधा मेरी बस तुमको बुलाता हु॥

तू गोकुल का कान्हा है मैं बरसाने की राधा हु,
बात में तेरी मैं ना आउ जानके तेरी राधा हु,
तू काहे पीछे आता है, मुरली बजा के सुनले कान्हा काहे मुझे सताता है,
मान मेरी राधा रानी तेरे बिना मैं आधा हु,
श्याम सवेरे बस तेरे ख्यालो में ही रहता हु, मैं दिल में तुम्हे बसाया हु,
मुरली बजा के राधा मेरी बस तुमको बुलाता हु....
श्रेणी
download bhajan lyrics (445 downloads)