मोरे अंगना भवानी आई रे

मोरे अंगना भवानी आई रे,

चौंक पुराओ और माटी रँगाओ,
माटी रँगाओ मेरे घर को सजाओ,
मोरे अंगना भवानी आई रे,

वरले बरणो रूप धरे है दादा जी भैरव संग में चले है,
मोरे अंगना भवानी आई रे,

नोखा भर भर बोदे ज्वारे,
आई है बाहुनि भगतो के द्वारे,
मोरे अंगना भवानी आई रे,

कहा लगा गई देर भवानी,
आई जगदमबा जब उदित की वारि,
मोरे अंगना भवानी आई रे,
download bhajan lyrics (822 downloads)