नवरातो के दिन आये है मैया रानी आयेगी

नवरातो के दिन आये है मैया रानी आयेगी.
घर घर माँ की ज्योत जगी है घर घर फेरा पाएगी,

पहली शैलपुत्री महारानी दूजी भ्र्मचारणी भवानी,
तीसरी चंदरघणटा है प्यारे चौथी खुशमांडा महाकाली,
पांचवी देवी अस्कंधमाता सब पे कर्म कमाएगी,
घर घर माँ की ज्योत जगी है घर घर फेरा पाएगी,

छठी कात्यानी वर दाता,
साथ विकाल रात्रि सुखदाता,
आठवीं माँ गोरी वरदानी,
नोवी सिद्ध क्रांति कल्याणी,
सब की आशा पुरण होगी सब पे किरपा बरसाएगी,
घर घर माँ की ज्योत जगी है घर घर फेरा पाएगी,

ये नवराते घर घर में भक्तो खुशहाली लाएंगे,
घर घर में जगराते होंगे माँ की भेटे गायेगे,
चंचल तो क़्वाली मैया सब के भाग जगाएगी,
घर घर माँ की ज्योत जगी है घर घर फेरा पाएगी,

download bhajan lyrics (973 downloads)