मैया ईब के दर तेरे आउ मेरे समाने आ जाइये

मैया ईब के दर तेरे आउ मेरे समाने आ जाइये,
मने चरना में बिठलाके इक फोटो खिचवा दाइये
मैया ईब के दर तेरे आउ मेरे समाने आ जाइये,

फोटो जब मैं खिचवाऊ गा दिल के भीतर मँगवाऊगा,
इस दिल के खाली घर में तू मंदिर बना गई है,
मैया ईब के दर तेरे आउ मेरे समाने आ जाइये,

नोरातो में रहु मरती माँ फिर क्यों बात नि करती,
कुछ मेरे मन की सुनिये कुछ अपनी सुना जाइये,
मैया ईब के दर तेरे आउ मेरे समाने आ जाइये,

संदीप गडग हरयाणा मियां तने पड़े गा आना,
केवल के घर महारानी इक चाकर लगा जाइये
मैया ईब के दर तेरे आउ मेरे समाने आ जाइये,
download bhajan lyrics (829 downloads)