आया है आया है देखो मैया का मेल

आया है आया है देखो मैया का मेल,
चल माँ के दर देख मैया के खेल,

ऐसा चमत्कार माँ के दर पर पल भर में चिंता मिटे हर फ़िक्र,
कितने दीवानो का होता यहाँ मेल,
आया है आया है देखो मैया का मेल,

सारे जहां में है मैया का नाम कौन है जिसका बना नहीं काम,
पास करे उनको जो दुनिया के फेल
आया है आया है देखो मैया का मेल,

देर न कर चल मोकश अभी मांग ले तू माँ से जो दिल में सभी,
बैठ जा तू शर्मा चली कटरे की रेल,
चल माँ के दर देख मैया के खेल,
आया है आया है देखो मैया का मेल,
download bhajan lyrics (901 downloads)