ये जहाँ दीवाना बाबा श्याम का

ये जहाँ दीवाना बाबा श्याम का
सहारा बाबा श्याम का
हारे का सहारा खाटू वाला बाबा श्याम का

दुखियों के दुखड़े हारता कष्ट मिटाये
द्वारे पे आके जो भी अर्ज़ी लगाए
मिल गया भरोसा बाबा श्याम का
सहारा बाबा श्याम का
हारे का सहारा खाटू वाला बाबा श्याम का

कलयुग का देव है ये तीन बाण धारी
शीश का दानी है ये श्याम बिहारी
राजा है रंगीले खाटू धाम का
सहारा बाबा श्याम का
हारे का सहारा खाटू वाला बाबा श्याम का

फागुन के मेले में ये सबको बुलाता है
श्याम ध्वजा लहराती देख मुस्काता है
जैकारा जय श्री श्याम का
सहारा बाबा श्याम का
हारे का सहारा खाटू वाला बाबा श्याम का
download bhajan lyrics (831 downloads)