माये तेरी ज्योत है पावन

माये तेरी ज्योत है पावन मियां तेरी ज्योत है पावन,
सूरज तारे चाँद सितारे है तुम से रोशन,
माये तेरी ज्योत है पावन मियां तेरी ज्योत है पावन,

माँ की ज्योति दिव्ये अनोखी मैया फैलाये उजियारे,
इक किरण ज्योति की मैया तीनो लोक उतारे,
ब्रह्मा विष्णु और शंकर जी करते जिहने नमन,
माये तेरी ज्योत है पावन मियां तेरी ज्योत है पावन,

जगदम्बे की पावन ज्योति ना समजो साधारण,
हर संकट का हर कस्तो का मैया शन में करे निवारण,
श्रद्धा प्रेम लग्न से जो भी करते है नमन ,
माये तेरी ज्योत है पावन मियां तेरी ज्योत है पावन,

ज्योति माँ की चमत्कारणी चमत्कार कर जाए,
धन बोती भबव का उजाला मैया जीवन में छिटकाये,
सुख की भांति भाग जगा ती कांटे हर बंधन,
माये तेरी ज्योत है पावन मियां तेरी ज्योत है पावन,

download bhajan lyrics (1004 downloads)