तू ले मियां का नाम

जब संकट कोई आये तू ले मियां का नाम ,
तेरे पुरण होंगे काम,
अजब व्याकुल मन गबराये तू ले मैया का नाम,
तेरे पुरण होंगे काम,

चलते चलते राह में भटके,
काम कोई जब तेरा अटके,
हर दुःख का यही उपाए,तू ले मियां का नाम ,
तेरे पुरण होंगे काम,

कठिनाई जब कोई आये,
संगी साथी काम ना आये,
जब राह कोई न पाए तू ले मियां का नाम ,
तेरे पुरण होंगे काम,

जय माता की जपता जो माला,
झूम रहा वो हर मत वाला,
अंकुश भी अब तो गाये तू ले मियां का नाम ,
तेरे पुरण होंगे काम,

download bhajan lyrics (846 downloads)