मैया देने वाली है हम लेने वाले है

मैया देने वाली है हम लेने वाले है
आज खाली हाथ नही जाना
जिसे चाहिए जैकार लगाना
मैया देने वाली है हम लेने वाले है

रोज रोज मांगने की झंझट ही छोड़ दो
जिसे जितना चाहिए वो आज मुख से बोल दो
आज अच्छा मोका है किसने तुम्हे रोका है
बिलकुल भी न शरमाना
जिसे चाहिए जैकार लगाना

लाखो लाखो लेने वाले दातार इक है
पल में बदल ता याहा किस्मत की रेख है
भगत थोड़े ज्यदा है लेने का इरादा है
सब से पेहले हाजरी लगाना
जिसे चाहिए जैकार लगाना

हाथ में न आये तो झोली पसार ले
खूब लेके जाना है सचे दरबार से
झूम भर जाए तो काम बन जाए तो
वनवारी रोज गुण गाना
जिसे चाहिए जैकार लगाना
download bhajan lyrics (824 downloads)