द्वार दया के खोल भवानी,
कौन मेरा मैं भी तेरा हु लाल भवानी,
द्वार दया के खोल भवानी,
माँ के सिवा बेटे के दुःख को कौन समज पायेगा,
माँ के होते तुम ही तो बताओ बेटा कहा जायेगा,
नहीं दीखता कोई मुझको और द्वार भवानी का,
द्वार दया के खोल भवानी,
आलख हु तेरा ज़िद भी करुगा मांगू गा माँ तुझसे,
खोट दोस सब मात भुलाना गलती हो अगर मुझसे,
दो मुझे भी थोड़ी ममता थोड़ा प्यार भवानी,
द्वार दया के खोल भवानी,
बेटा कह के एक बार माँ हाथ मेरे सिर रखदो,
जन्म जन्म करू चरणों की सेवा इतना सा माँ वर दो,
मेहर करदो महरा वाली दयावान भवानी
द्वार दया के खोल भवानी,