हम है भक्त राधे के क्यों डरे जमाने से

हम है भक्त राधे के क्यों डरे जमाने से ,
वास्ता हमारा है राधे के गराने से,
हम है भक्त राधे के क्यों डरे जमाने से ,

राधे जब भुलायेगी मैं जरूर जाउगा,
चरणों में बैठ के राधे राधे गाऊगा,
मुझको कौन रोके गा उनके दर पे जाने के,
हम है भक्त राधे के क्यों डरे जमाने से ,

राधे रानी के चरणों में जिंदगी बिताऊंगा,
जब तलक न होगी किरपा राधे राधे गाऊंगा,
काम मेरा चलता है मेरा घर तो पलता है राधे के खजाने से,
हम है भक्त राधे के क्यों डरे जमाने से ,

दूर मुझसे जाना न तुमसे यही कहना है,
राधे मेरे जीवन की इक ही तमाना है,
सामने तू हो मेरे दम मेरा निकल जाए,
हम है भक्त राधे के क्यों डरे जमाने से ,
श्रेणी
download bhajan lyrics (872 downloads)