बरसाना बरसाना ये है बरसाना

बरसाना बरसाना ये है बरसाना,
बाहर पीकर गिरनें वालो यहां सम्भंल कर आना,
बरसाना बरसाना ये है बरसाना....

अपनें आप सुलझ जायेंगें,
तेरे उलझे धागे राधा रस पियोगे जब,
सोई किस्मत जागे,
बरसाना बरसाना ये है बरसाना,
सारी दुनिया छोड़ दो चाहे, ये दर भुल ना जाना,
बरसाना बरसाना ये है बरसाना....

खुद भी पियो औरों को पिलायो, प्यास बड़ाते जायो,
बरसाने से जब घर जायो, राधा नाम ही गाओ,
जब अपनों से चोट लगे तो,इस दर पे आ जाना,
बरसाना बरसाना ये है बरसाना,
सारी दुनिया छोड़ दो चाहे,ये दर भुल ना जाना,
बरसाना बरसाना ये है बरसाना....

श्यामा श्याम का ये नज़राना, उन प्यासो तक पहुंचाना,
नज़राना नज़राना ये है नज़राना,
महख़ाना महख़ाना ये है महख़ाना,
बरसाना बरसाना ये है बरसाना....

धाम भी है ओर नाम है ये, जी भर के पी लेगें,
आज भजंन का अवसर है अब, जी भरके जी लेगें,
जीवन की अब साझं भई है, ओर ना अब तरसाना,
बरसाना बरसाना ये है बरसाना,
सारी दुनिया छोड़ दो चाहे, ये दर भुल ना जाना,
बरसाना बरसाना ये है बरसाना....
श्रेणी
download bhajan lyrics (418 downloads)