होली खेलो रे सांवरिया

होली खेलो रे सांवरिया होली खेलो रे.....

मैं अवीर ले करके आऊ तुम लाओ लाल गुलाल,
तुम अपने दो हाथ बढ़ाओ मैं अपने दो गाल,
होली खेलो रे सांवरिया होली खेलो रे.....

भूतकाल छोड़ो कान्हा जी वर्तमान में लोटो,
घंटों से क्यों देख रहे हो राधा जी का फोटो,
होली खेलो रे सांवरिया होली खेलो ले.....

तुम हो कान्हा छेल छबीली मैं सुंदर सी नार,
जल्दी से होली खेलो वरना होगी तकरार,
होली खेलो रे सांवरिया होली खेलो रे.....

गोकुल ढूंढा मथुरा ढूंढ ढूंढ लिया ब्रज धाम,
अब तो जल्दी आओ मोहन राधा जी के गांव,
होली खेलो रे सांवरिया होली खेलो रे.....
श्रेणी
download bhajan lyrics (344 downloads)