लक्ष्मी गणेश घर में पधारे

लक्ष्मी गणेश घर में पधारे,
सुख संम्पति वर से अंगना हमारे,
शुभ पल शुभ दिन शुभ दिवाली,
रात ये आई दीपो वाली,
मिट गए दुखो के सारे अंधियारे,
लक्ष्मी गणेश घर में पधारे,
सुख संम्पति वर से अंगना हमारे,
छम छम लक्ष्मी की बरसाते होगी दिवाली की रात,
शुभ और लाभ तुम्ही देखो लाये है गणेश जी साथ

लक्ष्मी पूजन का दिन है गणपति वंदन का दिन है,
जीवन रथ ठेहरा सा लक्ष्मी और गणेश की किरपा के बिन है,
छम छम लक्ष्मी की बरसाते होगी दिवाली की रात,
शुभ और लाभ तुम्ही देखो लाये है गणेश जी साथ

लेके आरती की थाली मांगू जग की खुशहाली,
किसी की थाली रह न जाए आज की रात मुरादों से खाली है दिवाली,
छम छम लक्ष्मी की बरसाते होगी दिवाली की रात,
शुभ और लाभ तुम्ही देखो लाये है गणेश जी साथ
श्रेणी
download bhajan lyrics (847 downloads)