माँ गौरा के लल्ला गणेश जी

माँ गौरा के लल्ला गणेश जी,
कभी अंगना हमारे भी आओ,
माँ गौरा के लल्ला.....

जिन्हें पुत्र की चाहत है देवा,
तुमने पुत्र भी उनको दिया है,
थोडी कृपा इधर भी गणेश जी,
हम भक्तों पर आज बरसाओ,
माँ गौरा के लल्ला…

जिन्हें माया की चाहत है देवा,
तुमने माया भी उनको दी है,
झोली भरदे हमारी गणेश जी,
हम भक्तों की बिगडी बनाओ,
माँ गौरा के लल्ला….

जिन्हें नैनों की चाहत है देवा,
तुमने नैन भी उनको दिये है,
हम भूले है रस्ता गणेश जी,
हम भक्तों को रस्ता दिखाओ,
माँ गौरा का लल्ला….

जिन्हें भोजन की चाहत है देवा,
तुमने भूखा ना सोनेदिया है,
ये अरजी भक्त की गणेश जी,
हम भक्तों को पार लगाओ,
माँ गौरा के लल्ला…..
श्रेणी
download bhajan lyrics (489 downloads)