मांगू तो क्या मांगू तोसे सँवारे

मांगू तो क्या मांगू सँवारे तोसे सँवारे,
मेरी दिल की तू सारी बाते जान ता,
मांगू तो क्या मांगू सँवारे तोसे सँवारे

मेरी आँखों में तेरी तस्वीर ही,
तेरे हाथो में मेरी तकदीर है,
जानू बस जानू सँवारे यही जानू सँवारे,
तू ही बाबुल के जैसे मुझे पालता,

तेरी किरपा की मुझपे बरसात है,
मेरे संग संग में रहता दिन रात है,
रोउ तो क्यों रोउ सँवारे मैं क्यों रोउ सँवारे,
तेरे रहते मैं तो कभी न हारता,

जब जब भी घटाए खाली छाई है,
लेके छतरी खड़ा तू रे कन्हाई है,
गाउ क्यों न गाऊ सँवारे गुण गाउ सँवारे,
तेरे श्याम को तू ही तो संभाल ता,
मांगू तो क्या मांगू सँवारे तोसे सँवारे
download bhajan lyrics (748 downloads)