तू ही चलाये सारे खेल रे मेरा भोला भंडारी

तू ही चलाये सारे खेल रे मेरा भोला भंडारी,
तेरा नहीं है कोई मेल रे मेरा भोला भंडारा,
तू ही चलाये सारे खेल रे मेरा भोला भंडारी

भोले की बाते याहा भोला ही जाने.
पल भर में हर बात वो माने,
जो भी बुलाये उसे अपना बनाये,
तेरा ये अनोखा जेहा खेल रे मेरा भोला भंडारा,
तू ही चलाये सारे खेल रे मेरा भोला भंडारी

भोले के हाथो में भांग का प्याला,
खोल दे वो तो किस्मत का ताला,
गले में डाले बैठा नागो की माला,
तू ही जाने तेरा खेल रे मेरा भोला भंडारा,
तू ही चलाये सारे खेल रे मेरा भोला भंडारी

कान में कुण्डल है माथे पे चंदा,
हाथ में डमरू है बालो में गंगा ,
करने सवारी तूने नंदी को पाला,
फूलो से लगी तेरी वेळ रे मेरा भोला भंडारा,
तू ही चलाये सारे खेल रे मेरा भोला भंडारी

श्मशानों से वो राख मंगाए,
राख मंगा के वो शृंगार कराये,
रुके न वो जो भी चल आये ,
ऐसा अनोखा तेरा खेल  रे मेरा भोला भंडारा,
तू ही चलाये सारे खेल रे मेरा भोला भंडारी
श्रेणी
download bhajan lyrics (767 downloads)