भोले तेरा नाम सुबहो शाम मैं लेते गुजारु

भोले तेरा नाम सुबहो शाम मैं लेते गुजारु,
भक्ति तेरी ऐसी नशा है छोड़े से ना छूटे मैं लेते गुजारु,
भोले तेरा नाम सुभो शाम मैं लेते गुजारु,

गंगा धर बाबा तू कैलाशी,
सारा जग झूठा एक तू अविनाशी,
धरु तेरा ध्यान सुबहो शाम मैं तुझको पुकारू,
भोले तेरा नाम सुभो शाम मैं लेते गुजारु,

अदि गुरु है तू है शिव दानी,
किस विदी पाउ तुझको चार दिन की ये ज़िंदगानी,
छोड़ सारे काम तेरे धाम को वापिस जाऊ
भोले तेरा नाम सुभो शाम मैं लेते गुजारु,

काल का तू काल कहावे महा काल सब नाम धरा वे.
तेरी शरणागत हो भोले मारकंड नव जीवन पावे,
जपके तेरा नाम सुबहो शाम नाइयाँ पार उतारू.
भोले तेरा नाम सुभो शाम मैं लेते गुजारु,
श्रेणी
download bhajan lyrics (861 downloads)