हे शिव भोले भंडारी

हे शिव भोले भंडारी मैं आया शरण तिहारी,
मेरे शिव भोले भंडारी,

भागम भर तेरे अंग पर सोहे हाथ में तिरशूल भारी,
भूत पीताश नीच करे संग में नाचे दे दे ताली,
मेरे शिव भोले भंडारी.......

डम डम डमरू बजाये नंदी की सवारी,
विष को पी कर शन में शिव ने देवो की विपदा ताली,
मेरे शिव भोले भंडारी....

उमा रमन शम्भू त्रिपुरारी भव भये बंजन हारी,
इस विरले दानी की महिमा गावे सब नर नारी,
मेरे शिव भोले भंडारी,

दामोदर की विनती यही है काटो विपदा हमारी,
कष्ट मिटा जग के तुम करदो घर घर में खुशहाली,
मेरे शिव भोले भंडारी,
download bhajan lyrics (983 downloads)