श्याम नाम के चर्चे हर ज़ुबान पर

आज कल श्याम नाम के चर्चे हर ज़ुबान पर
मेरा खाटू वाला सबका धनी हो गया

मेरा तो बाबा ने सारा काम कर दिया
हर ख़ुशी मजल गई सब आराम कर दिया
आज कल श्याम नाम के चर्चे हर ज़ुबान पर
मेरा खाटू वाला सबका धनी हो गया

खाटू में बैठ कर सबका ध्यान धरे
मांग दिल से गर पूरी मांग करे
आज कल श्याम नाम के चर्चे हर ज़ुबान पर
मेरा खाटू वाला सबका धनी हो गया

श्याम का नाम लेने से तर जाओगे
हर जनम में प्रभु की शरण पाओगे
आज कल श्याम नाम के चर्चे हर ज़ुबान पर
मेरा खाटू वाला सबका धनी हो गया

श्रेणी
download bhajan lyrics (829 downloads)