उडीक श्यामा तेरे औन दी

खुली रखी मैं नैना वाली बारी, उडीक श्यामा तेरे औन दी,
साडी वध गई श्याम बेकरारी, उडीक मैनु तेरे औन दी.....

तेरे ही ख्याल श्याम तेरा ही ध्यान है,
तुही मेरी जींद श्याम तू ही मेरी जान है,
तुही श्याम मेरे लेखा दी लिखारी,
उडीक श्यामा तेरे औन दी......

जन्मा तो आस श्याम लगाईं हारा वालेया,
झली नहियो जांदी एहे जुदाई हारा वालेया,
आजा श्यामा मेरे कोल इक बारी
उडीक श्यामा तेरे औन दी......

सुनिया श्याम तू ते जग सारा तारया,
पल विच दोरही आई जदो वी पुकाराया,
कदों आयेगी श्याम भगता दी वारी,
उडीक श्यामा तेरे औन दी........
श्रेणी
download bhajan lyrics (467 downloads)